कटाक्ष. सीएम खुश करने के लिए नहीं, जनता के बने हैं विधायक : प्रदीप

विकास है जिम्मेवारी, उपकार नहीं विधायकों को तोड़कर सीना ठोक रही भाजपा भाजपा का संविधान से विश्वास उठ गया है सात एवं आठ अप्रैल को किसानों की जमीन बचाने के लिए करेेंगे आंदोलन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सरकारी व्यवस्था का किया दुरुपयोग गोड्डा : रविवार को गांधी मैदान में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 5:05 AM

विकास है जिम्मेवारी, उपकार नहीं

विधायकों को तोड़कर सीना ठोक रही भाजपा
भाजपा का संविधान से विश्वास उठ गया है
सात एवं आठ अप्रैल को किसानों की जमीन बचाने के लिए करेेंगे आंदोलन
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सरकारी व्यवस्था का किया दुरुपयोग
गोड्डा : रविवार को गांधी मैदान में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव पर मुख्यमंत्री तथा रविंद्र राय द्वारा दिये गये बयान पर झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने पलटवार किया है. मामले पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के हैं. पोड़ैयाहाट के लोगों के पेयजल की स्वीकृति देकर कोई कृपा नहीं की है. कहा कि झाविमो जनता के हितों के लिए लगातार लड़ाई लड़ेगी. कहा कि राज्य की जनता को सरकार ठग रही है.
श्री यादव ने कहा कि जिस तरह से सरकार अडाणी पर कृपा कर किसानों की करोड़ों की जमीन कौड़ी के भाव खरीद रही है. उसे बचाने के लिए वे तैयार हैं. सात एवं आठ मार्च को बाबूलाल जी स्वयं सुंदरपहाड़ी आकर आंदोलन करेंगे. किसी भी कीमत पर किसानों की अनदेखी नहीं होने देंगे.
चोरी और सीना-जोरी भी : श्री यादव ने कहा कि भाजपा झाविमो के विधायकों को तोड़ कर ले गयी है और सीना ठोक कर कह भी रही है. भाजपा के इस मंशा से लगता है कि झारखंड के साथ उत्तराखंड, असम तथा त्रिपुरा में भी इसी तरह की गतिविधि की है.
भाजपा का संविधान से विश्वास ही उठ गया है. गोड्डा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर श्री यादव ने सरकार के समक्ष प्रश्न रखा कि किस तरह से पार्टी के कार्यक्रम में जमकर सरकारी राशि एवं पदाधिकारियों का इस्तेमाल कर भीड़ जुटाने का काम किया है.
भाड़े की गाड़ी पर लोगों को लाकर सरकारी पैसे खर्च किये गये हैं. कहां गयी भाजपा की नैतिकता सरकार के पास इस बात का जबाब है तो दें . उंगली उठाने से पहले राज्य की जनता को इस बात का जबाब देना होगा.
कार्यकर्ताओं को कर रहे गुमराह
भाजपा को महागंठबंधन का भय सता रहा है : संजय
पूर्व विधायक सह राजद नेता संजय प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जिस तरह से जनता को गुुमराह करने का काम किया है इस बात का प्रमाण है कि महागंठबंधन से भयभीत है. विधायक अशोक भगत के खिलाफ बयान में कहा कि श्री भगत ही ऐसे विधायक हैं जिन्होंने उनके द्वारा कही बातों को सुना था. कहा कि ऐसे नेताओं को झूठ बोलने की आदत है. श्री यादव ने कहा कि भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है. जबकि जनता उसके साथ नहीं है. सरकारी राशि तथा पूूरी टीम के आजमाइस के बाद गोड्डा गांधी मैदान में भीड़ ने इस बात को साबित कर दिया कि भाजपा को लोगों ने नकार दिया है. भाड़े के लोग जुटाने का काम किया गया है.

Next Article

Exit mobile version