राजद व भाजपा जनता के बीच भ्रम फैला रही है : राजेश

10 अप्रैल को अडाणी के खिलाफ करेंगे जोरदार आंदोलन राजद प्रत्याशी को महा गठबंधन का बताना गलत झामुमो भी उतारेगा गोड्डा उपचुनाव में उम्मीदवार गोड्डा : झारखंड मुक्ति मोरचा जिला अध्यक्ष राजेश मंडल ने कहा कि गोड्डा उपचुनाव को लेकर भाजपा तथा राजद दोनों ही जनता के बीच भ्रम फैला रही है. राजद नेता संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 4:26 AM

10 अप्रैल को अडाणी के खिलाफ करेंगे जोरदार आंदोलन

राजद प्रत्याशी को महा गठबंधन का बताना गलत
झामुमो भी उतारेगा गोड्डा उपचुनाव में उम्मीदवार
गोड्डा : झारखंड मुक्ति मोरचा जिला अध्यक्ष राजेश मंडल ने कहा कि गोड्डा उपचुनाव को लेकर भाजपा तथा राजद दोनों ही जनता के बीच भ्रम फैला रही है. राजद नेता संजय प्रसाद यादव द्वारा यह कहा जाना कि महागंठबंधन में राजद ही एक मात्र प्रत्याशी होगा, यह कहना सरासर गलत है. जबकि झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने इस बात की घोषणा की है कि झामुमो अपना उम्मीदवार देगा.
यह बातें श्री मंडल ने पत्र जारी कर कही. उन्होंने कहा कि झामुमो किसी के साथ का मोहताज नहीं है. श्री मंडल ने कहा कि जिस तरह से गोड्डा के किसानों की जमीन को अडाणी के हाथों में कौड़ी के भाव बेचने की तैयारी चल रही है. झामुमो किसी भी परिस्थिति में ऐसा होने नहीं देगा. आंदोलन को और भी मजबूत बनाने के लिए 10 अप्रैल को सुंदरपहाड़ी के जितपुर में हेमंत सोरेन स्वयं आ रहे हैं. श्री सोरेन उक्त तिथि को किसानों, आदिवासी रैयतों के हक की लड़ाई लड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version