आग से चार घर राख, हजारों की संपत्ति जली
गोपालपुर के दलदली गांव के मड़ैया टोला ही है घटना गुरुवार की शाम चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग घर जलने के बाद खुले आकाश तले हैं पीड़ित परिवार बोआरीजोर : प्रखंड क्षेत्र के दलदली गोपालपुर पंचायत के दलदली गांव के मड़ैया टोला में चूल्हे से निकली चिंगारी से चार घर जलकर राख हो गया […]
गोपालपुर के दलदली गांव के मड़ैया टोला ही है घटना
गुरुवार की शाम चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग
घर जलने के बाद खुले आकाश तले हैं पीड़ित परिवार
बोआरीजोर : प्रखंड क्षेत्र के दलदली गोपालपुर पंचायत के दलदली गांव के मड़ैया टोला में चूल्हे से निकली चिंगारी से चार घर जलकर राख हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम करीब साढ़े छह बजे खाना बनाने के क्रम में चिंगारी से संजय मड़ैया, अवधेश मड़ैया, गुलाब मड़ैया, लालजी मड़ैया के घर को जलाकर राख कर दिया. अगलगी की घटना के बाद जुटे ग्रामीणों द्वारा किसी तरह से पानी का इंतजाम कर आग पर काबू पा लिया वरना कई और घर जल जाते.
जानकारी मिलने पर मुखिया भागो मरांडी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सहयोग प्रदान किया गया. मुखिया ने बताया कि चारों घरों में सब कुछ जल कर राख हो गया है. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. मामले की जानकारी सीओ को दी जा रही है. सीओ से उचित मुआवजा दिलाये जाने की दिशा में प्रयास किया जायेगा.