अलग-अलग मारपीट की घटना में दो घायल
गोड्डा : नगर थाना व सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में अलग-अलग मारपीट में दो लोग घायल हो गये हैं. नगर थाना के बढ़ौना मोहल्ले में मारपीट में ईंट भट्टा में कार्य करनेवाले बड़हरा गिरी टोला निवासी वकील राउत ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र अशोक राउत (25 वर्ष) को ईंट भट्टा के ठेकेदार द्वारा जबरन […]
गोड्डा : नगर थाना व सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में अलग-अलग मारपीट में दो लोग घायल हो गये हैं. नगर थाना के बढ़ौना मोहल्ले में मारपीट में ईंट भट्टा में कार्य करनेवाले बड़हरा गिरी टोला निवासी वकील राउत ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र अशोक राउत (25 वर्ष) को ईंट भट्टा के ठेकेदार द्वारा जबरन कार्य कराने के मामले को लेकर पिटायी की गयी है.
बताया कि गुरुवार की देर शाम को बढ़ौना काली स्थान से आगे आरोपित ठेकेदार द्वारा उसके पुत्र को मांस खिला व दारू पिलाकर अपने ईंट भट्टे में काम करने का दवाब बनाया गया.
पुत्र के इंकार करने पर ठेकेदार द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. घायल युवक को पिता द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं, दूसरी मारपीट की घटना सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डुमरपालम निवासी 50 वर्षीय सूरजा पहाड़िया के साथ हुई है.
उसने पुलिस को दिये फर्द बयान में बताया कि गुरुवार के दिन चंदना मिशन हाट से हाट बाजार कर वे अपने घर डुमरपालम लौट रहे थे. इस क्रम में पहाड़पुर जियाजोरी नदी के पास पहले से घात लगाये बैठा उसका गोतिया आरोपित चांदू पहाड़िया, रामा पहाड़िया व सांझे पहाड़िया द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
पुलिस को बताया कि भूमि विवाद में गोतियारी झगड़ा लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इधर, नगर थाना के एएसआइ वीजेंद्र सिंह द्वारा घायल का फर्द बयान कर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया करने हेतु सुंदरपहाड़ी थाना को भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेगी.