इसीएल के खिलाफ प्रदर्शन

कोयला ढुलाई कार्य से मजदूरों को हटाने व मशीन से काम कराये जाने पर शुक्रवार को इसीएल के मजदूरों का गुस्सा भड़क गया. सैकड़ों मजदूरों ने क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन कर मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया है. महगामा : राजमहल परियोजना में कार्यरत मजदूरों को कोयला ढुलाई कार्य से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 7:37 AM
कोयला ढुलाई कार्य से मजदूरों को हटाने व मशीन से काम कराये जाने पर शुक्रवार को इसीएल के मजदूरों का गुस्सा भड़क गया. सैकड़ों मजदूरों ने क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन कर मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया है.
महगामा : राजमहल परियोजना में कार्यरत मजदूरों को कोयला ढुलाई कार्य से हटाये जाने पर मजदूरों ने इसीएल के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. शुक्रवार को सैकड़ों मजदूरों ने क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर मांगों लेकर एकदिनी उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया है. कोयला लोडिंग कार्य से हटाये गये मजदूरों ने मांगों लेकर धरना दिया. इसके विरोध में ही मजदूर धरना पर बैठे.
विस्थापित गांव से आये मजदूरों ने मांगों को लेकर धरना दिया. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व जिप सदस्य सुरेंद्र मोहन केशरी ने किया. प्रदर्शनकारी मजदूरों ने इसीएल परियोजना के प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि किसी भी हाल मे प्रबंधक की मनमानी नहीं चलेगी. नारा लगाते हुए प्रदर्शनकारी ने जमकर प्रबंधन के खिलाफ अपनी भड़ांस निकाली. मजदूरों की ओर से आह्वान करते हुए जिप सदस्य ने कहा कि मजदूरों की मांगों की अनदेखी कर क्षेत्र में परियोजना चलाना संभव नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version