आपसी रंजिश में मारपीट पिता-पुत्र घायल, प्राथमिकी
शुक्रवार की देर रात गंगटी जागिर गांव में हुई घटना घायल के फर्द बयान पर पांच लोगों को किया गया नामजद गेाड्डा/पथरगामा : पथरगामा थाना क्षेत्र के गंगटी जागिर में आपसी रंजिश में मारपीट की घटना में पिता पुत्र घायल हो गया. शुक्रवार की देर रात संसार सिंह के घर के आगे कहा सुनी के […]
शुक्रवार की देर रात गंगटी जागिर गांव में हुई घटना
घायल के फर्द बयान पर पांच लोगों को किया गया नामजद
गेाड्डा/पथरगामा : पथरगामा थाना क्षेत्र के गंगटी जागिर में आपसी रंजिश में मारपीट की घटना में पिता पुत्र घायल हो गया. शुक्रवार की देर रात संसार सिंह के घर के आगे कहा सुनी के बाद हुई मारपीट में संसार सिंह (65) व उनके पुत्र विभूति सिंह (38) घायल हो गये. इस मामले में विभूति सिंह के फर्द बयान पर पथरगामा थाना कांड संख्या 32/16 के तहत कांड दर्ज करते हुए गांव के ही नेमो सिंह, नेमानी सिंह, विभू सिंह, तेतर सिंह को नामजद आरोपित बनाया
इस मामले में थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने बताया कि सूचक विभूति सिंह के बयान पर पांच को नामजद कर एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है.