गोड्डा के बड़ी कल्याणी गांव का रहनेवाला है अपहृत
धोखाधड़ी के मामले में पूर्व में जा चुका है जेल
वर्ष 2014 में पत्नी के बयान पर दर्ज हुआ था मामला
आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल
गोड्डा : गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कल्याणी गांव के अपहृत को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बरामद कर लिया है. जानकारी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने दी. बरामद अपहृत का नाम रामप्रसाद बताया जाता है. अपहरण को लेकर वर्ष 2014 मे कांड संख्या 469/14 के तहत अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
पत्नी बिजी देवी ने पति के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पत्नी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया गया था कि उनके पति की हत्या के लिए अपहरण किया गया है. इसके लिए गांव के प्रीतम साह, नरेश साह व महेंद्र साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. साथ ही पूर्व के विवाद का जिक्र किया था.
इ
स मामले मे पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया था. पुलिस द्वारा कटिहार के फालका थाना क्षेत्र से अपहृत को बरामद किया है. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी अपहृत आसानी से इस क्षेत्र में घूम रहा है. छापेमारी करने पर पुलिस को सफलता हाथ लगी.