परियोजना निदेशक के नेतृत्व में जांच करने पहुंची स्टेट कमेटी
गोड्डा : केजीएवी प्रकरण की जांच करने के लिए राज्य परियोजना निदेशक राजेश्वरी बी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गोड्डा पहुंची. टीम में ममता कुमारी, रीता तिर्की, स्वपनिल कुजूर व अरुणा कुमारी शामिल है. निदेशक राजेश्वरी बी ने पत्रकारों से कहा छात्रा ने दबाव में ली शिक्षक का नाम मामले में डीएसइ ने डीसी […]
गोड्डा : केजीएवी प्रकरण की जांच करने के लिए राज्य परियोजना निदेशक राजेश्वरी बी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गोड्डा पहुंची. टीम में ममता कुमारी, रीता तिर्की, स्वपनिल कुजूर व अरुणा कुमारी शामिल है.
निदेशक राजेश्वरी बी ने पत्रकारों से कहा
छात्रा ने दबाव में ली शिक्षक का नाम
मामले में डीएसइ ने डीसी को सौंपी है रिपोर्ट
केजीएवी की आंतरिक व्यवस्था को किया जायेगा ठीक
छात्रा को दवा खिलाने के मामले पर कहा : छात्रा हमेशा विद्यालय से रहती थी अनुपस्थित