ऑटो पलटने से तीन घायल, एक रेफर
रविवार की शाम लाठीबाड़ी गांव के पास हुई घटना ऑटो का संतुलन खोने से हुआ हादसा बढ़हरा गांव के एक ही परिवार के हैं सभी जख्मी बुढ़ीकुरा से लड़का देखकर लौट रहे थे घर गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के लाठीबाड़ी के पास ऑटो के पलट जाने से तीन लोग घायल हो गये हैं. प्राप्त जानकारी […]
रविवार की शाम लाठीबाड़ी गांव के पास हुई घटना
ऑटो का संतुलन खोने से हुआ हादसा
बढ़हरा गांव के एक ही परिवार के हैं सभी जख्मी
बुढ़ीकुरा से लड़का देखकर लौट रहे थे घर
गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के लाठीबाड़ी के पास ऑटो के पलट जाने से तीन लोग घायल हो गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब छह बजे बुढ़ीकुरा गांव से ऑटो पर एक ही परिवार के कई सदस्य बढ़हरा गांव जा रहे थे. इस क्रम में ऑटो लाठीबाड़ी के पास चालक के नियंत्रण खो देने के कारण पटल गयी. ऑटो में सवार शहदेव मिर्धा (55 वर्ष), बुधन मिर्धा (32 वर्ष) रूबी देवी (35 वर्ष) घायल हो गयी.
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में देर शाम भरती कराया गया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक द्वारा बुधन मिर्धा की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रविवार की देर शाम ही भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घायल के परिजनों ने बताया कि बढ़हरा गांव से बुढ़ीकुरा गांव परिवार के सदस्य शादी समारोह के तहत लड़का देखने गये थे. वापस लौट रहे थे तो सड़क हादसा का शिकार हो गये. फिलहाल घायलों की स्थिति ठीक बतायी जा रही है. अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.