बोआरीजोर आ रहे मुंशी सुभाष रास्ते से हुए गायब

बोआरीजोर : श्रीपुर बाजार से संवेदक के मुंशी के अपहरण का एक मामला गुरुवार को बोआरीजोर थाना में दर्ज किया गया है. दर्ज एफआइआर में मुंशी सुभाष साह उर्फ मुन्ना 35 की मां ने कहा है कि शाम के समय सुभाष अपने मित्र मुन्ना भगत के साथ बोरियो से घर श्रीपुर आ रहा था. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 6:39 AM

बोआरीजोर : श्रीपुर बाजार से संवेदक के मुंशी के अपहरण का एक मामला गुरुवार को बोआरीजोर थाना में दर्ज किया गया है. दर्ज एफआइआर में मुंशी सुभाष साह उर्फ मुन्ना 35 की मां ने कहा है कि शाम के समय सुभाष अपने मित्र मुन्ना भगत के साथ बोरियो से घर श्रीपुर आ रहा था.

लेकिन मुन्ना भगत घर लौट आया जबकि उनका बेटा सुभाष अब तक घर नहीं पहुंचा है. सुभाष बोरियो प्रखंड के फुलबंधा गांव में बन रहे अस्पताल भवन में मुंशी के रूप में काम कर रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. थाना प्रभारी उमाकांत कुमार ने बताया कि जल्द ही निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. इधर सुभाष के गुम होने जाने के बाद से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है.

क्या है मामला

घटना मंगलवार शाम की बतायी जाती है. सुभाष बोरियो प्रखंड के फुलबंधा गांव से अपने घर श्रीपुर बाजार लौट रहा था. इस दौरान बोआरीजोर चौक पर अपनी बहन से मिलने गया. उसके साथ श्रीपुर बाजार रहने वाला साथी मुन्ना भगत के साथ वापस आने के क्रम में रास्ते में बालू से लदी ट्रक पर अज्ञात ट्रक पर चढकर खैरबनी गांव के पास के लाइन होटल तक आया.

यहां से सुभाष पैदल ही अपने घर की ओर जाने लगा. लेकिन घर नहीं पहुंचा तो घरवाले चिंतित होकर खोजबीन शुरू कर दी. मां कमली देवी ने इसकी सूचना तत्काल बोआरीजोर थाने को दी और अपहरण की आशंका जतायी.

Next Article

Exit mobile version