अगलगी. महागामा के नारायणी व पोड़ैयाहाट के सोंडीहा में हुई घटना
गोड्डा जिले में आग से पांच घर राख बुधवार को जिले के महगामा व पोड़ैयाहाट में आग कहर बनकर टूट गयी. दोनों प्रखंडों के दो गांव में आग से पांच घर जलकर राख हो गया है. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना पर दमकल की गाड़ी सोंडीहा गांव […]
गोड्डा जिले में आग से पांच घर राख
बुधवार को जिले के महगामा व पोड़ैयाहाट में आग कहर बनकर टूट गयी. दोनों प्रखंडों के दो गांव में आग से पांच घर जलकर राख हो गया है. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना पर दमकल की गाड़ी सोंडीहा गांव में पहुंची और कई घर को आग में जलने से बचा लिया है.
महगामा/ पोड़ैयाहाट : जिले के महगामा के नारायणी गांव व पोड़ैयाहाट के सोंडीहा गांव में आग की घटना में पांच घर जलकर राख हो गये हैं. चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग में पछुआ हवा ने घी डालने का काम कर दिया. सभी परिवारों का घर जलकर राख हो गया है. घर राख होने के बाद पीड़ित खुले आकाश तले रात गुजार रहे हैं. पहली घटना में महगामा के नारायणी में तीन घर जलकर राख हो गया. घटना खाना बनाये जाने के क्रम मे हुई. इसमें लाखो की संपत्ति का नुकसान परिजनों को हुआ है. आग से लखी साह,सर्वोतम साह,दैमयंती हेम्ब्रम का घर जलकर राख हो गया.
सबसे पहले चूल्हे की चिंगारी से लखी साह के घर में आग लगी गयी. इसके बाद दोनों के घरों में जा लगी. पछुआ हवा के कारण आग तेजी से भड़क गयी.घटना दिन के दस बजे की है. जुटे लोगों ने आग पर जुगाड़ से ही काबू पाया.दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी थी. पर आग बुझाने के लिए विभाग का वाहन नहीं पहुंचा.पीड़ित परिवारों को अब तक कोई मुआवजा नहीं मिल पाया है. जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगायी है.
इधर दूसरी घटना पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के सोंडीहा गांव में बुधवार की दोपहर आग लगने से तीन घर जल कर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोंडीहा गांव में चुल्हे से उड़ी चिंगारी से अर्जून राय, बली यादव, अनिरूद्ध पंजियारा का घर जल कर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में लाखो की संपति खाक होना बताया जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर दमकल कर्मी गांव पहुंचकर बाकी घरों को जलने से बचाया. इधर, अगलगी की घटना के बाद पंचायत की मुखिया पुतूल देवी द्वारा गांव पहुंच कर पीड़ित परिवारों के बीच चुड़ा, मुढ़ी दालमोट आदि का वितरण किया गया है.
फाइनल में गम्हरिया ने सरवा को छह विकेट से हराया
महगामा : महगामा के पंचगाछी हाट मैदान में चार दिवसीय नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच में गम्हरिया की टीम ने सरवा काे छह विकेट से हरा दिया. सरवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 10 ओवर में 83 रनों का स्कोर सभी विकेट खोकर बनाया.
जबाबी पारी खेलने उतरी घाट गम्हरिया की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. छह विकेट से सरवा को हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. मैन आॅफ द मैच व मैन आॅफ द सिरीज का खिताब मो अहमद को दिया गया. उन्हें दीवार घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं विजेता टीम को 1501 रुपये तथा उपविजेता को 1301 रुपये का नकद पुरस्कार उपमुखिया संजीव कुमार भारती ने दिया.