भाजपा कार्यकर्ता ने मनाया जश्न, मिठायी बांटे

गोड्डा /पथरगामा : सरकार द्वारा राज्य में स्थानीय नीति लागू किये जाने पर जिले में हर्ष का माहौल है. पथरगामा में देर शाम भाजपा प्रखंड अध्यक्ष के नेत्रित्व में कार्यकर्ताओं ने बीच चौंक पर हर्ष व्यक्त करते हुये सरकार के पक्ष में नारा लगाये तथा मिठायी बांटा गया. प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह भगत के नेत्रित्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 1:41 AM

गोड्डा /पथरगामा : सरकार द्वारा राज्य में स्थानीय नीति लागू किये जाने पर जिले में हर्ष का माहौल है. पथरगामा में देर शाम भाजपा प्रखंड अध्यक्ष के नेत्रित्व में कार्यकर्ताओं ने बीच चौंक पर हर्ष व्यक्त करते हुये सरकार के पक्ष में नारा लगाये तथा मिठायी बांटा गया. प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह भगत के नेत्रित्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य मंत्री रघुवर दास को अब तक का सबसे अहम कार्य किये जाने पर बधायी दी है.

कहा कि अब तक सरकार ने इस बात को साबित कर दिया कि सरकार वास्तव में कुछ करने वाली है. दौरान भाजयुमों के कुणाल प्रताप सिंह, गोलू पंडित , सुभाष पोददार, दीप नारायण भगत, सुशील भगत, गोलू श्रीवास्तव, ने एक साथ मुख्य मंत्री रघुवर दास , विधायक अशोक भगत तथा सांसद निशिंकांत दूवे को बधाई दी है.

………………………………………
”जो काम आज तक की किसी भी सरकार ने नहींं किया है वो काम रघुवर दास ने कर दिखाया है. विपक्ष को बार बार इस बात के लिये कि अपनी राय दें कि स्थानीय नीति में क्या होनी चाहिये के बावजूद ध्यान नहीं दिया. सरकार स्वयं इस मामले पर पहल कर राज्य में स्थानीय नीति की घोषणा कर दी है. अब राज्य के स्थानीय लोगों को तृतीय व चतुर्थ ग्रेड के पद पर बहाली में आरक्षण मिल पाऐगा. अगर इस मामले में भी सरकार को किसी भी पार्टी या दल सुझाााव दे तो उनका स्वागत है ”
– अशोक भगत , विधायक महागामा
” सरकार ने बेहतर काम किया है सरकार को इसके लिये साधुवाद , अब राज्य के लोगों को आराम से सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिल पायेगा.”
– प्रशंात कुमार , पूर्व विधायक पोडैयाहाट
” सरकार को साधुवाद , रघुवर दास ने महत्वूपर्ण निर्धय लिया है , राज्य की जनता इस नीति के बहाल हो जाने से खुश है ”
– दिलीप सिंह, भाजपा नेता.

Next Article

Exit mobile version