ट्रक चालक व ऑनर पर प्राथमिकी
चावल की कालाबाजारी का मामला पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट के एफसीआइ गोदाम का चावल लदा ट्रक जरमुंडी के मटकरा में दुर्घटनाग्रस्त मामले में पोड़ैयाहाट थाना में एमओ एसके अग्रवाल के बयान पर ट्रक मालिक उमाकांत भगत तथा चालक दिलीप डे पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एमओ ने बताया कि चावल सरकारी था तथा कालाबाजारी की […]
चावल की कालाबाजारी का मामला
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट के एफसीआइ गोदाम का चावल लदा ट्रक जरमुंडी के मटकरा में दुर्घटनाग्रस्त मामले में पोड़ैयाहाट थाना में एमओ एसके अग्रवाल के बयान पर ट्रक मालिक उमाकांत भगत तथा चालक दिलीप डे पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एमओ ने बताया कि चावल सरकारी था तथा कालाबाजारी की नीयत से जरमुंडी ले जाया जा रहा है. वही थाना प्रभारी जेएस मुंडा ने गुरुवार को पोड़ैयाहाट के सरकारी चावल के कालाबाजारी कर जरमुंडी ले जाने मामले पर एमओ के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात की था, लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बावजूद एमओ पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. थाना प्रभारी श्री मुंडा ने कहा कि जांच की जा रही है, मामला दर्ज किया जायेगा.