कंस्ट्रक्शन कंपनी पर मनमानी का आरोप
महगामा : महगामा के केंचुआ व दिग्धी मार्ग का चौड़ीकरण कर रहे बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक के खिलाफ ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया, बीडीओ व उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी सड़क चौड़ीकरण के नाम पर नहर में मिट्टी फेंक रही है. नहर का जुड़ाव सोनेपुर जलाशय योजना तक है. […]
महगामा : महगामा के केंचुआ व दिग्धी मार्ग का चौड़ीकरण कर रहे बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक के खिलाफ ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया, बीडीओ व उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी सड़क चौड़ीकरण के नाम पर नहर में मिट्टी फेंक रही है. नहर का जुड़ाव सोनेपुर जलाशय योजना तक है. उन्होंने बताया कि मिट्टी फेंकने से नहर बंद हो जायेगा. सिंचाई कार्य प्रभावित होगा. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तकरीबन 600 बीघा जमीन बिना पानी के बिना बंजर हो जायेगी.
उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता विभूति देव को दी गयी है. अभियंता ने बताया कि नहर में मिट्टी फेंकने का कोई प्रावधान नहीं है. इस बाबत ठेकेदार से कारण पूछा जायेगा.
मुखिया ने उपायुक्त को कराया है अवगत: पंचायत के मुखिया अशदुलहक ने उपायुक्त के रविकुमार को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है.
उन्होंने नहर से मिट्टी हटाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि यदि मामले का निबटारा प्रशासनिक स्तर पर नहीं हुआ, तो ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य को बाधित करेंगे.