ओके::खरखोदिया में निर्माणाधीन डेयरी फाॅर्म का उपायुक्त ने किया निरीक्षण-सरकार को वस्तुस्थिति से करायेंगे अवगत तसवीर: 17 निरीक्षण करते गोडडा डीसी व उपविकास आयुक्तप्रतिनिधि 4 ठाकुरगंगटीप्रखंड के खरखोदिया गांव मेे निर्माणाधीन डेयरी फार्म का निरीक्षण शुक्रवार को उपायुक्त ने किया. उपायुक्त के साथ उपविकास आयुक्त रंजन चौधरी भी साथ थे. खरखोदिया गांव पहुंच कर डीसी अरविंद कुमार उस स्थान पर गये जहां फार्म का निर्माण किया जाना है. उन्होंने निर्माणाधीन दीवारों को भी देखा. सरकार से मांगी गयी रिपोर्ट के आलोक में डीसी ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया. वस्तुस्थिति से अवगत होकर उपायुक्त श्री कुमार सरकार को आगे होने वाले कार्य से भी अवगत करायेंगे. इसके बाद डीसी श्री कुमार प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां विकास कार्यो का निरीक्षण किया तथा योजनाओं का लाभ तेजी से देने का निर्देश दिया.वर्ष 2012 से लंबित है खरखोदिया का डेयरी फॉर्म का प्रोजेक्टमालूम हो कि वर्ष 2012 में ही डेयरी फार्म का निर्माण किया जाना था. करोड़ों की राशि से चहारदीवारी का निर्माण कार्य किया जाना था. दीवार बना जरूर लेकिन हल्की सी बारिश में ही ढह गया. इसको लेकर उस समय बड़ा बवाल हुआ था. दोषी मानते हुए तात्कालिक विभाग के कार्यपालक अभियंता व संवेदक के खिलाफ मामले में अनियमितता बरतने पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. बाद में यह योजना खटाई में पड़ गयी. जैसे-तैसे दीवार का निर्माण किया गया. तब जाकर सरकार की नींद खुली है.
BREAKING NEWS
???::???????? ??? ??????????? ????? ?????? ?? ???????? ?? ???? ????????
ओके::खरखोदिया में निर्माणाधीन डेयरी फाॅर्म का उपायुक्त ने किया निरीक्षण-सरकार को वस्तुस्थिति से करायेंगे अवगत तसवीर: 17 निरीक्षण करते गोडडा डीसी व उपविकास आयुक्तप्रतिनिधि 4 ठाकुरगंगटीप्रखंड के खरखोदिया गांव मेे निर्माणाधीन डेयरी फार्म का निरीक्षण शुक्रवार को उपायुक्त ने किया. उपायुक्त के साथ उपविकास आयुक्त रंजन चौधरी भी साथ थे. खरखोदिया गांव पहुंच कर डीसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement