????::?????? ? ????? ??? ?? ?? ????? ???? ?????

आेके::झारखंड व संताल में आप का संगठन होगा मजबूत फ्लैग-आप की बैठक में पहुंचे प्रदेश प्रभारी व संप पर्यवेक्षक, कहातस्वीर: 02 प्रदेश प्रभारी के साथ आप के नेतागणनगर प्रतिनिधि 4 गोड्डाशुक्रवार को अग्रसेन भवन में आम आदमी पार्टी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक सह संस्थापक सदस्य रंजीत कुमार ने की. बैठक में आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

आेके::झारखंड व संताल में आप का संगठन होगा मजबूत फ्लैग-आप की बैठक में पहुंचे प्रदेश प्रभारी व संप पर्यवेक्षक, कहातस्वीर: 02 प्रदेश प्रभारी के साथ आप के नेतागणनगर प्रतिनिधि 4 गोड्डाशुक्रवार को अग्रसेन भवन में आम आदमी पार्टी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक सह संस्थापक सदस्य रंजीत कुमार ने की. बैठक में आप के छात्र विंग के प्रदेश प्रभारी राजन सिंह व संताल परगना पर्यवेक्षक अनिता झा ने भाग लिया. प्रदेश प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि झारखंड व संताल में आप का संगठन मजबूत होगा. इसके लिए जिला स्तर पर इकाई के गठन का घोषणा किया जाना है. बहुत जल्द गोड्डा जिला इकाई का घोषणा कर दिया जायेगा. कहा कि आप एक ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी के साथ जंग लड़ने का काम करती है. प्रदेश प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों में जिला इकाई के गठन के बाद प्रखंड इकाई का गठन, पंचायत व बूथ इकाई तक का गठन होने के बाद ही राज्य इकाई का गठन किया जाना है. इस दौरान आप के नेता हेमकांत ठाकुर, अधिवक्ता सर्वजीत झा, अनुराग, प्रवीण कुमार दास, अमित प्रियदर्शी, फिरदोश, हुसनैन आलम, दिवाकर, मानवेल टुडू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version