महगामा को बनाये अनुमंडल

नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक महगामा : नये वर्ष के पहले दिन क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र मोहन केशरी ने महगामा को अनुमंडल बनाये जाने की मांग को लेकर दर्जनों स्थानों पर नुक्कड़ सभा की. गयी. उन्होंने कहा कि महगामा अनुमंडल बनाये जाने की सभी शर्तो को पूरा करता है. तकरीबन दो दशक से महगामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 3:45 AM

नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

महगामा : नये वर्ष के पहले दिन क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र मोहन केशरी ने महगामा को अनुमंडल बनाये जाने की मांग को लेकर दर्जनों स्थानों पर नुक्कड़ सभा की. गयी.

उन्होंने कहा कि महगामा अनुमंडल बनाये जाने की सभी शर्तो को पूरा करता है. तकरीबन दो दशक से महगामा को अनुमंडल बनाये जाने की मांग की जा रही है. सरकार ने अब तक प्रखंडवासियों की मांग को पूरा नहीं किया है. सरकार के पास वर्षो से फाईलें धुल फांक रही हैं.

वही प्रखंडवासियों को सस्ते दर पर कोयला दिये जाने की मांग को लेकर कहा कि जिला प्रशासन को प्रखंडवासियो के जलावन के लिये कोयला सस्ते दर पर दिया जाना हैं, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी हैं. श्री केशरी ने कहा कि जमीन हमारी है और हमें ही कोयला से महरूम रखा जा रहा है.

इस ओर सरकार ने कभी भी ध्यान नहीं दिया है. श्री केशरी ने बसुआ चौंक, नयानगर, कैचुआ चौक, हनवारा आदि स्थानों पर नुक्कड़ सभा की और लोगों को अधिकार के लिये आमरण अनशन करने के लिये जागरूक किया. मौके पर दिलीप गोस्वामी, अमरजीत सिंह, मो फिरोज रिजवी, सुल्तान अंसारी, दिगंबर चौधरी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version