??? :: ???????? ??? ?? ???? ??? ??? ????? ?????
ओके :: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर महिला झुलसी चापानल पर पानी भरने के दौरान आयी तार की चपेट मेंमहिला का हाथ व शरीर के अन्य हिस्से झुलसेपथरगामा में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफरपथरगामा. शुक्रवार को पथरगामा पंचायत भवन के समीप हाईटेंशन तार की चपेट में आकर कलाली मोड़ निवासी शंकर मंडल […]
ओके :: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर महिला झुलसी चापानल पर पानी भरने के दौरान आयी तार की चपेट मेंमहिला का हाथ व शरीर के अन्य हिस्से झुलसेपथरगामा में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफरपथरगामा. शुक्रवार को पथरगामा पंचायत भवन के समीप हाईटेंशन तार की चपेट में आकर कलाली मोड़ निवासी शंकर मंडल की पत्नी सबिता देवी झुलस गयी. प्राप्त जानकारी के तहत पथरगामा पंचायत भवन स्थित चापानल पर सबिता देवी पानी लेने गयी थी. इस क्रम में तार सबिता देवी के करीब गिर गया. इससे महिला का हाथ व शरीर के अन्य हिस्से झूलस गये. मुखिया हेमंत पंडित समेत परिजनों ने महिला को पथरगामा अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में चिकित्सक आर के पासवान ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सबिता देवी को गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.