बैठक में डीसी के रविकुमार ने कहा
गोड्डा : समाहरणालय सभागार में डीसी के रवि कुमार ने साल 2014 की पहली बैठक की. इसमें इंदिरा आवास को पूर्ण कराने को लेकर वे गंभीर दिखे. इसको लेकर श्री कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
कहा कि वित्तीय वर्ष 2008-09 एवं 2010-11 की सभी लंबित योजनाओं को ससमय पूरा करें. अन्यथा दोषी लाभुकों पर सरकारी राशि गबन करने का मामला किया जायेगा. डीसी श्री कुमार ने कहा कि इंदिरा आवास के कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
पुराने व नये इंदिरा आवास में तेजी लाने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया. इस अवसर पर बीडीओ राहुल जी आनंद जी, शफीक आलम, संजय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.