पीएमजीएसवाय में घटिया पत्थर का इस्तेमाल !
सरैयाहाट : मुख्य सड़क झारखंड मोड़ से बंगालीडीह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण में घटिया पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है. यह पत्थर प्रखंड के कई छोटे-छोटे पहाड़ों से अवैध खनन करवाकर पत्थर माफिया के मार्फत सड़क निर्माण कार्य स्थल पर लाया जाता है. यह कार्य एनबीसीसी कंपनी द्वारा करायी जा रही है. उक्त कंपनी […]
सरैयाहाट : मुख्य सड़क झारखंड मोड़ से बंगालीडीह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण में घटिया पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है. यह पत्थर प्रखंड के कई छोटे-छोटे पहाड़ों से अवैध खनन करवाकर पत्थर माफिया के मार्फत सड़क निर्माण कार्य स्थल पर लाया जाता है.
यह कार्य एनबीसीसी कंपनी द्वारा करायी जा रही है. उक्त कंपनी द्वारा प्रखंड के कई गांव में सड़क निर्माण चल रहा है, जिनमें से कई में स्थानीय पत्थर का ही इस्तेमाल हो रहा है. अवैध पत्थर खनन से सरकार को लाखों का चूना लग रहा है, वहीं घटिया पत्थर से सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब हो रही है. पत्थर पर रोलर चलने के साथ ही पत्थर चूर हो जाता है. आनन फानन में मिट्टी डालकर लिपापोती की जा रही है.