???::??????? ?? ???? ????? ?? ??? ??? ???? ???? 81 ???? ?????

ओके::हाजियों को पहले किस्त के रूप में देना होगा 81 हजार रुपये-राशि जमा करने की अंतिम 23 अप्रैल को गोड्डा. जिला हज को-ऑर्डिनेटर हाजी इकरारूल हसन आलम ने पत्र जारी कर बताया कि वर्ष 2016 हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया में लॉटरी से चयन किया है. बताया कि यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके::हाजियों को पहले किस्त के रूप में देना होगा 81 हजार रुपये-राशि जमा करने की अंतिम 23 अप्रैल को गोड्डा. जिला हज को-ऑर्डिनेटर हाजी इकरारूल हसन आलम ने पत्र जारी कर बताया कि वर्ष 2016 हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया में लॉटरी से चयन किया है. बताया कि यात्रियों के लिए पहले किस्त के रूप में 81 हजार रुपये हज कमेटी के खाते में स्टेट बैंक या यूनियन बैंक के देय खाते में जमा करना है. राशि जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है. बताया कि निर्धारित तिथि के बाद राशि नहीं ली जायेगी. हज यात्रियों ने आवेदन के समय पासपोर्ट जमा नहीं किया है. मूल पासपोर्ट राशि के साथ तथा स्वयं की एक तसवीर व स्वास्थ्य प्रमाण पत्र कमेटी के कार्यालय में जमा करेंगे. श्री आलम ने कहा कि जिले से 132 हज यात्रियों ने आवेदन दिया है. जिले का कोटा से कम आवेदन के कारण जिला लॉटरी प्रक्रिया से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version