???::?????? ?? ?????? ?? ??? ????????? ??? ???? ??????
ओके::गोड्डा ने कोडरमा को हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश फ्लैग-अंडर 14 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का र्क्वाटर फाइनल मुकाबला तस्वीर: 16 जीत के बाद खुशी व्यक्त करते गोड्डा के खिलाड़ीनगर प्रतिनिधि 4 गोड्डाशुक्रवार को गोड्डा कॉलेज मैदान में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 14 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. […]
ओके::गोड्डा ने कोडरमा को हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश फ्लैग-अंडर 14 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का र्क्वाटर फाइनल मुकाबला तस्वीर: 16 जीत के बाद खुशी व्यक्त करते गोड्डा के खिलाड़ीनगर प्रतिनिधि 4 गोड्डाशुक्रवार को गोड्डा कॉलेज मैदान में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 14 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें गोड्डा ने कोडरमा को 75 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सचिव रंजन कुमार ने बताया कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा टीम ने 40 ऑवर में सात विकेट खोकर 236 रन बनाया. टीम के बल्लेबाज मो गुरफान ने 54 गेंद में 86 रन, हर्षित झा ने 46 गेंद में 44 रन, अब्दुल रहमान ने 20 गेंद में 35 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोडरमा की टीम 28.3 ओवर में 10 विकेट खो कर 161 रन ही बना पायी. टीम के बल्लेबाज शेबित सेठ ने 21 गेंद में 28 रन बनाया.गेंदबाजों ने चटकाया विकेटसचिव रंजन कुमार ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गोड्डा के गेंदबाज कुमार तुषार ने 8 ओवर में 37 रन खर्च कर दो विकेट चटकाये. जबकि कोडरमा के गेंदबाज अब्दुल रहमान ने 7.3 ऑवर में 37 रन खर्च कर तीन विकेट व गौरव सिंह ने छह ओवर में 26 रन खर्च कर तीन विकेट झटके. मैन ऑफ द मैच रहमानसचिव ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मैच में हरफनमौला गेंदबाज अब्दुल रहमान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. पुरस्कार वितरण ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के निदेशक समीर दुबे, पर्यवेक्षक संजीव गुप्ता द्वारा किया गया. चतरा के साथ 10 अप्रैल को सेमीफाइनलसचिव श्री कुमार ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबला बोकारो में होगा. गोड्डा टीम 10 अप्रैल को बोकारो में चतरा से सेमीफाइनल खेलेगी. इस दौरान अंपायर मो इफ्तेखार शेख, हेमंत ठाकुर, स्कोरर सौमित सामंता, सनोज यादव, अनुज कुमार, रितेश कुमार, मो किरमान अंसारी, मनीष सिंह, संजीव कुमार, रंजीत राय, अनुज कुमार,वीरेंद्र, अभिषेक, मुकेश, अजीत, रोहित आदि उपस्थित थे.