???::??? ??????? ?? ??? ?? ???? ??? ???? ????????

ओके::कलश स्थापना के साथ ही शुरू हुई चैती नवरात्रा फ्लैग-या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेन संस्थिता…-चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में अखंड संकीर्तन जाप शुरू -नवरात्र के पहले दिन धूमधाम से हुई मां शैलपुत्री पूजा-मंदिरों में लगा भक्तों का तांता तसवीर: 13 कलश स्थापना की, 14मंदिर परिसर में सीता राम की धुन का जाप करते इंट्रो::चैती नवरात्र शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके::कलश स्थापना के साथ ही शुरू हुई चैती नवरात्रा फ्लैग-या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेन संस्थिता…-चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में अखंड संकीर्तन जाप शुरू -नवरात्र के पहले दिन धूमधाम से हुई मां शैलपुत्री पूजा-मंदिरों में लगा भक्तों का तांता तसवीर: 13 कलश स्थापना की, 14मंदिर परिसर में सीता राम की धुन का जाप करते इंट्रो::चैती नवरात्र शुरू होते ही जिले का माहौल भक्तिमय हो गया है. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा हुई. आज मां ब्रह्माचारिणी की पूजा धूमधाम से होगी. पूजा को लेकर पूरे जिले का माहौल भक्तिमय हो गया है. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा.प्रतिनिधि 4 गोड्डा कलश स्थापना के साथ ही चैती नवरात्र की पहली पूजा शुक्रवार से शुरू हो गयी. पंडित चंद्र दयाल किशोर ने कलश की स्थापना करा कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां की पूजा की. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गयी. आज मां ब्रह्माचारिणी की पूजा होगी. पूजा शुरू होने से मंदिर परिसर में भक्ति का माहौल है. मंदिर परिसर में ही स्थित सीताराम की प्रतिमा स्थापित कर सीता राम अखंड संकीर्तन का जाप शुरू किया गया है.लगा श्रद्धालुओं का तांताकलश स्थापित किये जाने के बाद ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है. कलश स्थापना होने के बाद ही श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर परिसर जाकर पूजा अर्चना की गयी. पूजा समिति के अध्यक्ष लालजी पांडेय ने बताया कि पूजा को लेकर व्यापक ढंग से तैयारी की जा रही है. अखंड संकीर्तन शुरू कर दिया गया है. सात पूजा से समापन तक महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. वहीं सप्तमी से ही भागवत कथा प्रारंभ होगी. भक्ति जागरण का कार्यक्रम भी किया जाना है.10वीं के बाद कलश विसर्जन किया जायेगा तथा मां की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी. पूजा समिति के सचिव दिलीप साह, संचालक राजेश झा व कोषाध्यक्ष अशोक साह पूजा को सफल बनाने में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version