12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ???????????? ??? ???? ?? ?????? ?????? //?????????? ??? ??? ?????? ???? ???? ?? ???? ????????

ओके :: अंतराष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मान समारोह //काव्याश्री एवं कनक बल्लभी एवंं मनीष को किया सम्मानित जिला कैरम, दिव्यांग क्रिकेट संघ एवं सॉफ्टबाॅल क्रिकेट एसोसिऐशन के संयुक्त बैनर तले आयोजित हुआ समारोह कल की तसवीर-17 समारोह में सम्मानित किये गये खिलाड़ी. संवाददाता 4 गोड्डाअंतरराष्ट्रीय खेल दिवस को लेकर गुरुवार की देर शाम स्थानीय लोहिया […]

ओके :: अंतराष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मान समारोह //काव्याश्री एवं कनक बल्लभी एवंं मनीष को किया सम्मानित जिला कैरम, दिव्यांग क्रिकेट संघ एवं सॉफ्टबाॅल क्रिकेट एसोसिऐशन के संयुक्त बैनर तले आयोजित हुआ समारोह कल की तसवीर-17 समारोह में सम्मानित किये गये खिलाड़ी. संवाददाता 4 गोड्डाअंतरराष्ट्रीय खेल दिवस को लेकर गुरुवार की देर शाम स्थानीय लोहिया नगर स्थित सावित्री सदन में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिला कैरम संघ, दिव्यांग क्रिकेट संघ एवं साफ्ट बॉल क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का संचालन विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा ने की. इस दौरान कैरम के जोनल चेम्पीयनशिप में झारखंड को तीसरा स्थान दिलाने वाली दो बहनों में सामिल काव्याश्री तथा कनक बल्लभी को टीम मेनेजर सह काव्या के पिता विपिन चंद्र दुबे ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित झारखंड राज्य दिव्यांग क्रिकेट संघ के महासचिव जिला को गौरव दिलानेवाले मनीष सिंह उर्फ पांडु को भी सम्मानित किया. काव्या श्री ने व्यक्तिगत स्पर्धा हाकसल कर इस्ट जोन टीम में झारखंड की एक मात्र खिलाड़ी के रूप में शामिल थी. इसे उपविजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. इस दौरान काव्या व कनक की मां किरण देवी ने भी अपने बच्चे की प्रतिभा पर हर्ष जताते पूरे टीम को बधाई दी. कार्यक्रम में कैरम संघ के उपाध्यक्ष राहुल सत्यकाम , साफ्ट बाॅल के जिला संरक्षक मनोज कुमार पप्पू शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें