मेहरमा पुलिस ने करायी प्रेमी युगल की शादी
मेहरमा : मेहरमा के पहाड़खंड गांव के प्रेमी युगल की शादी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शुक्रवार को करायी गयी. दोनों पक्षों के बीच बढ़ रहे विवाद के बाद वधू पक्ष ने थाना में शरण ली. मेहरमा थाना के एएसआइ अमरजीत टोप्पो ने पहल कर दोनों पक्ष को शादी के लिये राजी किया और शिवमंदिर […]
मेहरमा : मेहरमा के पहाड़खंड गांव के प्रेमी युगल की शादी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शुक्रवार को करायी गयी. दोनों पक्षों के बीच बढ़ रहे विवाद के बाद वधू पक्ष ने थाना में शरण ली. मेहरमा थाना के एएसआइ अमरजीत टोप्पो ने पहल कर दोनों पक्ष को शादी के लिये राजी किया और शिवमंदिर में शादी करायी. प्रेमी युगल का साहेब मुमरू व शिवानी मुमरू है.
एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. समाज के विरोध करने के बाद वे दोनों साहिबगंज में साथ साथ रह रहे थे. शादी का प्रस्ताव मिलने पर वर पक्ष व समाज के लोग शादी नहीं करने पर अड़ गये. इसके बाद वधू पक्ष के लोग पुलिस की शरण में गये. पुलिस के प्रयास से दोनों की शादी हुई.