कॉलेज को अंगीभूत करे सरकार

बेमियादी हड़ताल पर डटे हैं महिला कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मी गोड्डा : महिला महाविद्यालय परिसर में कॉलेज को अंगीभूत करने की मांग को लेकर शिक्षकेतर हड़ताल पर डट हुए हैं. इसका नेतृत्व सचिव सुधांशु शेखर कर रहे हैं. सचिव ने कहा कि सरकार कॉलेज को अंगीभूत करने की दिशा में कार्रवाई करे. महासंघ के आह्वान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 6:52 AM

बेमियादी हड़ताल पर डटे हैं महिला कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मी

गोड्डा : महिला महाविद्यालय परिसर में कॉलेज को अंगीभूत करने की मांग को लेकर शिक्षकेतर हड़ताल पर डट हुए हैं. इसका नेतृत्व सचिव सुधांशु शेखर कर रहे हैं. सचिव ने कहा कि सरकार कॉलेज को अंगीभूत करने की दिशा में कार्रवाई करे. महासंघ के आह्वान पर कॉलेज के सभी शिक्षकेतर कर्मी हड़ताल में तब तक रहेंगे जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती.

शिक्षक कर्मचारी संघ सचिव अभय कुमार राय ने नैतिक समर्थन देकर मांगों को जायज ठहराया है. वहीं, वार्ड पार्षद कंचन कुमारी सहाय व बेणु चौबे ने भी कॉलेज कर्मियों की मांगों को उचित बताते हुए शीघ्र पूरी करने की मांग सरकार से की है.

आठ जनवरी को विश्वविद्यालय का घेराव

सचिव शेखर ने बताया दुमका में आठ जनवरी को सिदो कान्हू विश्वविद्यालय का घेराव किया जायेगा.

इसमें सभी शिक्षकेतर कर्मी हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्या किरण चौधरी, प्रो सुमनलता, बिंदु कुमारी, विभा राय, संध्या रानी मिश्र, पूनम झा, मनोरमा कुमारी, रंजना कुमारी, पुतुल कुमारी, निरा ठाकुर, शिल्पा कुमारी, सोरी किस्कू, देवी हेंब्रम, विक्की राउत, कैलाश महतो, गौरी रविदास, ओंकार प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version