धमसांय में महिला को पीटकर किया घायल, हालत गंभीर
गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के धमसांय गांव में वृद्ध महिला को पीटकर घायल कर दिया गया है. महिला का नाम सावित्री देवी बताया जाता है. महिला गंभीर रूप से घायल है व सदर अस्पताल में भरती है. उसका दायां पैर टूट गया है. पुलिस को दिये गये फर्द बयान मे बताया है कि गांव […]
गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के धमसांय गांव में वृद्ध महिला को पीटकर घायल कर दिया गया है. महिला का नाम सावित्री देवी बताया जाता है. महिला गंभीर रूप से घायल है व सदर अस्पताल में भरती है. उसका दायां पैर टूट गया है. पुलिस को दिये गये फर्द बयान मे बताया है कि गांव के कैलाश कुमार भगत,संदीप कुमार भगत,व अन्य दो द्वारा लाठी व डंडा से प्रहार कर मारपीट की. मामला सुबह की है.
वृद्ध महिला अपने घर में झाड़ू लगा रही थी. इसी बीच आरोपियों द्वारा जबरन घर में घुसकर मारपीट की गयी.महिला ने बताया कि आरोपियों द्वारा डायन कहकर पिटायी कर दी गयी है.आसपास जुटे लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.