हादसा. पोड़ैयाहाट के कमराडोल के समीप बस पलटी
दर्जनों घायल, चार रेफर सभी एक ही परिवार के सदस्य सदर अस्पताल में घायलों का हो रहा इलाज देवघर से पूजा कर घर लौट रहे थे सभी गोड्डा : जिले के पोड़ैयाहाट के सीमावर्ती क्षेत्र कमराडोल के समीप टाटा बस के पलटने से एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों से मिली […]
दर्जनों घायल, चार रेफर
सभी एक ही परिवार के सदस्य
सदर अस्पताल में घायलों का हो रहा इलाज
देवघर से पूजा कर घर लौट रहे थे सभी
गोड्डा : जिले के पोड़ैयाहाट के सीमावर्ती क्षेत्र कमराडोल के समीप टाटा बस के पलटने से एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों से मिली जानकारी के अनुसार सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. देवघर से पूजा कर अपने घर लौटने में यह हादसा हुआ है. 62 वर्षीय घायल सहिंद्र यादव ने बताया कि वे सभी भागलपुर जिला के वीरपुर थाना अंतर्गत बाल्हाजोर गांव के रहने वाले हैं. देवघर से पूजा करने के बाद टाटा बस में सवार होकर गांव जा रहे थे.
इस क्रम में चालक के नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ है. घायलों मेंअरविंद यादव (45 वर्ष), त्रिभुवन यादव (45 वर्ष), भरत यादव (47 वर्ष) व कंचन देवी (25 वर्ष) को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. जबकि सहिंद्र यादव (62 वर्ष), रंजू देवी (45 वर्ष), गुड़िया कुमारी (15 वर्ष), मालकिनो देवी (75 वर्ष) का इलाज चिकित्सकों की देखरेख में अस्पताल में किया जा रहा है.
अज्ञात बाइक चालक मजदूर को ठोकर मार कर फरार : वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना गोड्डा-महेशपुर मुख्य मार्ग के अंबा पुल के समीप हुई. एक अज्ञात बाइक चालक ने एक बाइक को ठोकर मार दिया. बाइक के पीछे बैठा मजदूर दिनेश मांझी 28 वर्ष घायल हो गया. मजदूर दिनेश ने बताया कि वे अपने ऑनर के साथ बाइक से गोड्डा से महेशपुर जा रहा था.
इस क्रम में अंबा पुल के पास अज्ञात बाइक चालक धक्का मार कर भाग गया. मजदूर दिनेश मांझी मूलत: ललमटिया थाना क्षेत्र के डुमरा गांव का रहने वाला है. फिलहाल सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है. मजदूर का दाहिना पैर टूट गया है.