करहरिया गांव मेें दबंगों ने फिर ढाया कहर, सूचना पर पहुंुचे अधिकारी

पांच लोगों को पीट कर किया अधमरा सीओ व पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ितों को पहुंचाया अस्पताल गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहरिया गांव में बुधवार को दुबारा मारपीट की घटना हुई है. तीन दिन के अंदर दूसरी बार पांच और पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर पांच लोगों को अधमरा कर दिया है. घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 1:55 AM

पांच लोगों को पीट कर किया अधमरा

सीओ व पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ितों को पहुंचाया अस्पताल
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहरिया गांव में बुधवार को दुबारा मारपीट की घटना हुई है. तीन दिन के अंदर दूसरी बार पांच और पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर पांच लोगों को अधमरा कर दिया है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. परिजनों द्वारा अस्थायी रूप से जेसीबी से गिराये गये घर के स्थान पर झुग्गी-झोपड़ी दिये जाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी बीच गांव के पांच छह लोगों ने फिर से पिटाई की गयी है.
कथित दबंगों के इस कहर से पीड़ित पक्ष के अनिल मांझी, सुरेंद्र मांझी, अंजन मांझी, सहित दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हैं. मारपीट की घटना में किसी का हाथ टूट गया है, तो किसी का पैर. घायल परिजनों ने बताया कि हमलावर पवन मरीक, जमुआ मरीक, दिलो मरीक समेत अन्य लोगों ने पुन: लाठी, डंडा व रड से प्रहार किया है.
जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना को अंजाम दिये जाने के बाद हमलावर फरार हो गये हैं. अरविंद मांझी का बायां हाथ टूट गया है. वही वृद्ध सुरेंद्र मांझी का दायां पैर टूट गया है. जबकि अंजन को हाथ व पैर दोनों में चोटें आयी है.
तीन दिनों में दूसरी बार दिया घटना को अंजाम : हमलावरों द्वारा तीन दिनों में दूसरी बार घटना को अंजाम दिया है. पहली बार हमलावरों ने जेसीबी से अरविंद मांझी का घर गिरा दिया था. इस दौरान विरोध करने पर परिजनों पिटाई की गयी थी. गांव के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में जुटकर जमीन को हथियाने के लिए घायलों को मारकर अधमरा कर दिया था.
पुलिस द्वारा इस मामले मे दो को गिरफतार कर जेल भेजा गया है. यह आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि दुबारा हमलावरों ने पीड़तों के साथ घटना को अंजाम दिया है. पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version