आइएमए की बैठक में हुई घटना की भर्त्सना

गोड्डा : शनिवार को सदर अस्पताल के नजदीक आइएमए भवन में आइएमए चिकित्सकों की आपात बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता आइएमए उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार झा ने की. बैठक के दौरान जिले के वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ किरण जायसवाल के निजी क्लिनिक में असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट एवं जानलेवा हमला करने की निंदा की गयी. आइएमए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 8:58 AM

गोड्डा : शनिवार को सदर अस्पताल के नजदीक आइएमए भवन में आइएमए चिकित्सकों की आपात बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता आइएमए उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार झा ने की. बैठक के दौरान जिले के वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ किरण जायसवाल के निजी क्लिनिक में असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट एवं जानलेवा हमला करने की निंदा की गयी.

आइएमए गोड्डा एवं झासा गोड्डा के सभी सदस्य ने एक स्वर से इस बर्बतापूर्ण कार्य की भर्त्सना की गयी एवं जिला प्रशासन से 24 घंटे के अंदर दोषियों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी. मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार से स्वास्थ्य कार्य बाधित की बात पुरजोर तरीके से रखी गयी. बैठक में सभी वरीय एवं कनीय चिकित्सकों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version