रामनवमी जुलूस व शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

गोड्डा : शहर में रामनवमी जुलूस व शोभा यात्रा को लेकर जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी. शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. शहर के हटिया चौक, गुलजारबाग चौक, कारगिल चौक, नेहरू चौक, प्राइवेट बस स्टैंड चौक, असनबनी चौक, नहर चौक आदि स्थानों पर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 9:00 AM

गोड्डा : शहर में रामनवमी जुलूस व शोभा यात्रा को लेकर जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी. शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. शहर के हटिया चौक, गुलजारबाग चौक, कारगिल चौक, नेहरू चौक, प्राइवेट बस स्टैंड चौक, असनबनी चौक, नहर चौक आदि स्थानों पर पुलिस बल मौजूद थे. शहर के असनबनी चौक पर पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग लगायी गयी थी.

एसडीओ, एसडीपीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी कामदेव रजक, राहुल जी आनंद जी सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने मंच से विधि व्यवस्था के नियंत्रण की कमान संभाली. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से उपाय किये गये थे. लेकिन शोभा यात्रा के दौरान यातायात को लेकर शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

नगर थाना की ओर से इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, दारोगा पीर मोहम्मद, मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार, सअनि जेके जायसवाल, विकासेंदु त्रिपाठी, आरके सिंह, बिजेंद्र सिंह सहित दिनेश चौधरी रमन सिंह सहित 300 से 400 की संख्या में पुलिस बलों को जगह-जगह तैनात किया गया था.

Next Article

Exit mobile version