अस्पताल में नहीं है अलाव की व्यवस्था
गोड्डा : नगर पंचायत द्वारा अस्पताल में अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से मरीज के परिजनों का ठंड से बुरा हाल है. लोग इधर-उधर से अलाव की जुगाड़ में लगे हैं. मरीज के परिजन अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर ठंड से ठिठुर रहे हैं. अस्पताल कर्मियों का भी कमोवेश यही हाल है, लोग […]
गोड्डा : नगर पंचायत द्वारा अस्पताल में अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से मरीज के परिजनों का ठंड से बुरा हाल है. लोग इधर-उधर से अलाव की जुगाड़ में लगे हैं. मरीज के परिजन अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर ठंड से ठिठुर रहे हैं. अस्पताल कर्मियों का भी कमोवेश यही हाल है, लोग मजबूरन काम करने पर विवश हैं. नगर पंचायत बार बार अस्पताल के मामले में अनसुनी कर देता है. खबर प्रकाशित होने के बाद भी अलाव की व्यवस्था के लिए जरूरी कदम नहीं उठाये जा रहे हैं.
वार्ड पार्षद कंचन कुमारी सहाय ने इस बाबत नगर पंचायत से अलाव की व्यवस्था किये जाने की मांग कर कहा कि विभाग के कर्मी सिर्फ जगह को गिनाने में लगे हैं. प्रतिदिन लकडी खरीद कर अलाव की व्यवस्था से लोगों का भला नहीं होने वाला है.