होम सेंटर की मांग को लेकर डिग्री पार्ट थ्री के परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

गोड्डा : महगामा के मिल्लत काॅलेज परसा के डिग्री थर्ड के परीक्षार्थियों ने होम सेंटर की मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ प्रदर्शन किया. परीक्षार्थियों के काॅलेज परिसर में होम सेंटर की मांग को लेकर मुख्य गेट के पास प्रदर्शन कर विरोध जताया. अाक्रोशित परीक्षार्थियों का कहना था कि सिदो कान्हू विवि के परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 3:56 AM

गोड्डा : महगामा के मिल्लत काॅलेज परसा के डिग्री थर्ड के परीक्षार्थियों ने होम सेंटर की मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ प्रदर्शन किया. परीक्षार्थियों के काॅलेज परिसर में होम सेंटर की मांग को लेकर मुख्य गेट के पास प्रदर्शन कर विरोध जताया. अाक्रोशित परीक्षार्थियों का कहना था कि सिदो कान्हू विवि के परीक्षा विभाग द्वारा लगातार दो वर्षों से होम सेंटर के बजाय अन्यत्र सेंटर दे दिया जाता है.

इस कारण परीक्षार्थियों को परेशानी होती है. खासकर लड़कियों को परेशानी होती है. बताया कि ऊमस भरी गरमी में परेशानी होगी. परीक्षा विभाग से होम सेंटर करने की मांग की. इस दौरान नौशाद आलम, रवि कुमार साह, जिन्नत परवीन, एम डी अनवारूल, निखत परवीन, मनोज कुमार आदि थे. विरोध-प्रदर्शन के बाद हंगामा कर रहे छात्रों ने प्राचार्य को मांग से अवगत कराया व सेंटर बदलने की मांग की.

क्या कहते हैं प्राचार्य: प्राचार्य अशफाक अहमद ने कहा कि परीक्षार्थियों के मांग पत्र को विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version