मत्स्य पदाधिकारी व पर्यवेक्षक को जान मारने की धमकी

कर्मियों के साथ मारपीट का भी आरोप गोड्डा : जिला मत्स्य पदाधिकारी व मत्स्य विभाग के पर्यवेक्षक ने जान मारने की धमकी व गाली गलौज करने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना में कांड संख्या 95/16 के तहत मारपीट करने, सरकारी काम-काज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 4:41 AM

कर्मियों के साथ मारपीट का भी आरोप

गोड्डा : जिला मत्स्य पदाधिकारी व मत्स्य विभाग के पर्यवेक्षक ने जान मारने की धमकी व गाली गलौज करने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना में कांड संख्या 95/16 के तहत मारपीट करने, सरकारी काम-काज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया गया है. विभाग के लिपिक शिवशंकर राम ने थाने में लिखित बयान देकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के जयराज झा पिता प्रभाकर झा सहित दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दिये गये बयान में लिपिक ने आरोप लगाया है कि जिला मत्स्य पदाधिकारी रविरंजन कुमार व मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक अजय कुमार मिश्र से गाली गलौज करते हुये जाति सूचक शब्द का प्रयोग भी किया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि जिला मत्स्य पदाधिकारी सुंदर डैम जांच करने गये थे. इसी बीच कार्यालय में आकर मत्स्य विभाग द्वारा कराये गये तालाब निर्माण में बकाया राशि 50 हजार रुपये देने का दबाव बनाया गया.
जबकि नापी के बाद ही काम के एवज में भुगतान करने का प्रावधान है. इस पर आरोपित सहित अन्य दो ने कार्यालय में रखे समान को फेंका, सरकारी कागजातों को भी इधर-उधर फेंक दिया. मछुआ कर्मी दीवाकर मेहरा व रामावतार दास द्वारा विरोध करने मारपीट की गयी. मामले की जानकारी जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री कुमार ने एसडीओ को दी है. जानकारी होने पर नगर थाना की टीम दल-बल के साथ कार्यालय पहुंची. तब तक आरोपित निकल चुके थे.
……………………………………
दिये गये आवेदन पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया गया है.आरोपित की धर-पकड़ की जायेगी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के पूर्व मामले की जांच पड़ताल की है.
-पीर मोहम्मद,प्रभारी थानेदार,नगर थाना गोड्डा

Next Article

Exit mobile version