लू लगने से एक की हालत गंभीर
गोड्डा : सदर प्रखंड क्षेत्र के नुनबट्टा गांव में रामचंद्र महतो (65 वर्ष) लू की चपेट में आ गया है. भतीजा रणधीर प्रसाद महतो ने बताया कि तीन दिन से चाचा रामचंद्र महतो बीमार चल रहे हैं. पहले गांव के चिकित्सकों से चाचाजी का इलाज करायें. लेकिन वे ठीक नहीं हो पाये हैं. सोमवार को […]
गोड्डा : सदर प्रखंड क्षेत्र के नुनबट्टा गांव में रामचंद्र महतो (65 वर्ष) लू की चपेट में आ गया है. भतीजा रणधीर प्रसाद महतो ने बताया कि तीन दिन से चाचा रामचंद्र महतो बीमार चल रहे हैं. पहले गांव के चिकित्सकों से चाचाजी का इलाज करायें. लेकिन वे ठीक नहीं हो पाये हैं. सोमवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया है.
चिकित्सकों द्वारा स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. साथ ही ठंडे पानी से सिर व बदन पोछने की बात कही गयी है. लू की चपेट में आने से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल सदर अस्पताल के डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है. पुरुष वार्ड के बेड नंबर 13 पर इलाजरत हैं.