पोषण सखी व सेविका सहायिका के चयन पर लगी रोक
गोड्डा : उपायुक्त ने चुनाव को देखते हुये पोषण सखी व सेविका सहायिका के पदों पर हो रही बहाली पर तत्काल रोक लगा दी है. उपायुक्त के आदेश को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय पांडेय ने बताया कि पोषण सखी को लेकर महगामा, मेहरमा, बोआरीजोर व ठाकुरगंगटी में बहाली होनी थी. चुनाव खत्म होने […]
गोड्डा : उपायुक्त ने चुनाव को देखते हुये पोषण सखी व सेविका सहायिका के पदों पर हो रही बहाली पर तत्काल रोक लगा दी है. उपायुक्त के आदेश को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय पांडेय ने बताया कि पोषण सखी को लेकर महगामा, मेहरमा, बोआरीजोर व ठाकुरगंगटी में बहाली होनी थी. चुनाव खत्म होने के बाद ही चयन प्रक्रिया अपनायी जा सकेगी. वहीं जिले के विभिन्न परियोजना मे रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की बहाली होनी थी. अगले आदेश तक बहाली प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गयी है. चुनाव कार्य को देखते हुये प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की वजह से उपायुक्त ने तत्काल रोक लगाये जाने का निर्देश दिया है.