दादा-पोता जा रहे थे कदवा से करमटोला
नियंत्रण खोया, बाइक चालक की मौत बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र के जाताकोठी के पास सड़क हादसा में बाइक चालक सुरेश हेंब्रम 30 वर्ष की दुर्घटना स्थल में ही मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार ललमटिया से महागामा जाने के क्रम में बड़ा भोड़ाय निवासी सुरेश हेंब्रम के बाइक से नियंत्रण खो देने से […]
नियंत्रण खोया, बाइक चालक की मौत
बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र के जाताकोठी के पास सड़क हादसा में बाइक चालक सुरेश हेंब्रम 30 वर्ष की दुर्घटना स्थल में ही मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार ललमटिया से महागामा जाने के क्रम में बड़ा भोड़ाय निवासी सुरेश हेंब्रम के बाइक से नियंत्रण खो देने से चालक ने बिजली खंभे में ठोकर मार दी. इस कारण उसकी मौत जाताकोठी दुर्घटना स्थल के पास हो गयी.
” मृतक चालक के मुंह से दुर्गंध आ रही थी. घटना स्थल पर ही बाइक चालक ने दम तोड़ दिया. बाइक को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
हरिनारायण सिंह, थाना प्रभारी.