झामुमो से संजीव मरीक ने भरा परचा
गोड्डा विस उपचुनाव. अंतिम दिन आठ निर्दलीय प्रत्यािशयाें ने कराया नामांकन गोड्डा : गोड्डा विधान सभा उपचुनाव में अंतिम दिन शुक्रवार को कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. झामुमो के उम्मीदवार संजीव मरीक यादव और कुल आठ निर्दलीय प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. श्री यादव ने कुल तीन सेटों में नामांकन दाखिल किया. इनके […]
गोड्डा विस उपचुनाव. अंतिम दिन आठ निर्दलीय प्रत्यािशयाें ने कराया नामांकन
गोड्डा : गोड्डा विधान सभा उपचुनाव में अंतिम दिन शुक्रवार को कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. झामुमो के उम्मीदवार संजीव मरीक यादव और कुल आठ निर्दलीय प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है.
श्री यादव ने कुल तीन सेटों में नामांकन दाखिल किया. इनके साथ विधायक स्टीफन मरांडी भी थे. वहीं निर्दलीय हसीना अंसारी, अवधेश साह, मो हसन, दिलीप कुमार झा, ज्ञानेश्वर झा, किरानी मांझी, मिथलेश कुमार, राम प्रताप नारायण ने भी परचा दाखिल किया. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सौरव कुमार सिन्हा ने उम्मीदवारों का नामांकन लिया.