चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर उतारने की लेनी होगी अनुमति

सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाया गया चेकनाका गोड्डा : नाम वापसी की प्रक्रिया व चुनाव चिह्न आवंटित किये जाने के बाद डीसी अरविंद कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. श्री कुमार ने कहा कि मैदान में कुल 15 उम्मीदवार है. एक ने नाम वापसी की है. सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 4:01 AM

सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाया गया चेकनाका

गोड्डा : नाम वापसी की प्रक्रिया व चुनाव चिह्न आवंटित किये जाने के बाद डीसी अरविंद कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. श्री कुमार ने कहा कि मैदान में कुल 15 उम्मीदवार है. एक ने नाम वापसी की है. सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. आज से चुनाव का प्रचार प्रसार आरंभ हो जायेगा. चुनाव प्रचार प्रसार के लिए हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए अनुमति लेनी होगी. इसके लिये 24 घंटे पूर्व ही जिला प्रशासन को सूचना देनी होगी. उम्मीदवारों को खर्च करने की अधिकतम सीमा 23 लाख रुपये तय की गयी है. व्यय कोषांग में चुनावी खर्चों का जायजा लिया जा रहा है. समय समय पर उम्मीदवारों को चुनावी खर्च का आकड़ा देना होगा.
बसंतराय सीमावर्ती इलाकों का किया निरीक्षण : डीसी श्री कुमार ने गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के बसंतराय प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इसमें खासकर सनौर, गेरूवा तट का क्षेत्र है. उपायुक्त ने बताया किइन जगहों पर चेकनाका बनाया गया है. थानेदार व दंडाधिकारी को मुस्तैद रहेगा. इन क्षेत्रों में बाहरी के प्रवेश पर अंकुश लगाया जायेगा.
विस क्षेत्र के सभी सीमावर्ती इलाकों में गश्ती कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर एसपी संजीव कुमार, डीडीसी रंजन चौधरी, एसी अनिल तिर्की, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, कार्यपालक अधिकारी कामदेव रजक, डीसीएलआर पवन कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version