पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला
गोड्डा : मंगलवार को महगामा के वसुआ तालाब में कुछ लोगों ने मछली निकाल लिया. इस कारण मछली पालक को हजारों का नुकसान हुआ है. लोगों को मना करने के बाद भी जब मछली पालक की एक नहीं चली तो उसने थाने में मामले की लिखित शिकायत की है. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही मामला शांत हुआ. पुलिस ने तालाब पहुंच कर मछली मार रहे लोगों को भगाया. मछली पालक अर्जुन साह ने बताया कि मछली तालब की बंदोबस्ती उन्होंने ली है. पानी सूख जाने के कारण मछलियां पानी के सतह पर आने लगी.