अप्रैल माह का नहीं मिला चावल, बीडीओ से की शिकायत
विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं पथरगामा के लाभुक बीडीओ ने गलती सुधार कर चावल दिलवाने का दिया आश्वासन पथरगामा : खाद्य सुरक्षा के तहत निर्गत पथरगामा के राशन कार्डधारियों ने बुधवार को अप्रैल माह का चावल नहीं दिये जाने की शिकायत बीडीओ विजय कुमार से की है. साथ ही उनसे चावल दिये […]
विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं पथरगामा के लाभुक
बीडीओ ने गलती सुधार कर चावल दिलवाने का दिया आश्वासन
पथरगामा : खाद्य सुरक्षा के तहत निर्गत पथरगामा के राशन कार्डधारियों ने बुधवार को अप्रैल माह का चावल नहीं दिये जाने की शिकायत बीडीओ विजय कुमार से की है. साथ ही उनसे चावल दिये जाने की मांग की. आवेदन में कार्तिक साह, गोपाल साह, पूनम देवी, सजनी देवी, मालती देवी, कलावती देवी, मिथलेश चौधरी, रिंकी देवी सहित कुल 20 कार्डधारियों ने कहा कि उन्हें डीलर लक्ष्मण भगत व राजकुमार भगत द्वारा चावल मुहैया कराया जाता था.
अप्रैल का चावल लेने गये तो उपभोक्ताओं को दोनों डीलरों ने बताया गया कि कार्डधारी चरका घाट के डीलर से अपना-अपना चावल उठाव कर लें. डीलरों ने यह भी कहा कि चावल देने की मद में उनके पास आवंटन नहीं है. इधर, कार्डधारियों के कार्ड पर भी चरका घाट के डीलर का नाम अंकित है. कार्डधारियों का यह भी कहना है कि अप्रैल माह में चीनी व केरोसिन का उठाव उन्होंने पथरगामा के डीलर लक्ष्मण भगत व राजकुमार भगत से किया था. किंतु चावल उठाव के लिए दोनों डीलर चरका घाट के डीलर के पास जाने की बात कहते हैं.