निष्पक्ष मतदान कराने के लिए प्रशासन तैयार
डीआइजी ने की सीमावर्ती जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक, कहा संप के डीआइजी सहित बांका एसपी भी बैठक में हुए शामिल मतदान के दिन सील होगी सीमा बाहरी के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी प्रत्याशी व प्रचार करने आनेवाले नेताओं की सुरक्षा पर रखें ध्यान गोड्डा : गोड्डा विधानसभा उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण कराने […]
डीआइजी ने की सीमावर्ती जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक, कहा
संप के डीआइजी सहित बांका एसपी भी बैठक में हुए शामिल
मतदान के दिन सील होगी सीमा
बाहरी के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी
प्रत्याशी व प्रचार करने आनेवाले नेताओं की सुरक्षा पर रखें ध्यान
गोड्डा : गोड्डा विधानसभा उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. इसको लेकर बुधवार को गोड्डा जिले की सीमावर्ती जिले के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. इसमें संताल परगना के डीआइजी देवबिहारी शर्मा ने चुनाव कार्य में सीमावर्ती इलाकों के पुलिस को सहयोग करने का अपील की. श्री शर्मा ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करना है.
प्रशासन इस काम को बखूबी करेगा. चुनाव के दिन जिले की सीमा सील होगी. बाहरी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए जिले में अलग-अलग स्थानों पर चेकनाका बनाया गया है और विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पड़ोसी जिले के पुलिस पदाधिकारियों को इस पर विशेष सहयोग करने की जरूरत है.
इस दौरान एलआरपी भी किया जायेगा. विस क्षेत्र के विभिन्न थानों में लंबित वारंट व कुर्की को तेजी से निबटाने का निर्देश दिया. चुनाव में खड़े प्रत्याशियों व चुनाव प्रचार प्रसार में आये नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने पर भी बल दिया गया. कहा कि हर हाल में इसका पालन करें.
सामान्य ऑर्ब्जवर दस्मंत बहरा ने कहा कि हर हाल में 48 घंटों के अंदर सीमा सील होनी चाहिए. किसी के पास आग्नेयास्त्र नहीं हो, इसका भी ध्यान रखा जाये. बैठक में बांका एसपी राजीव रंजन, देवघर एसपी विजया लक्ष्मी, गोड्डा एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, पाकुड़ एसडीपीओ, हंसडीहा इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह, नगर थाना के अशोक गिरी, इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, भागलपुर के इंस्पेक्टर आदि थे.