गोड्डा विधानसभा उप चुनाव में निर्णायक होंगे युवा वोटर

देवघर : गोड्डा उप चुनाव में इस बार का कांटे की टक्कर होने वाली है. तीन प्रमुख दल के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनके अलावा माले और 11 निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले चुनाव की तरह इस बार भी यूथ वोटरों पर ही दारोमदार है. इसलिए हर दल के प्रत्याशी यूथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2016 9:13 AM
देवघर : गोड्डा उप चुनाव में इस बार का कांटे की टक्कर होने वाली है. तीन प्रमुख दल के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनके अलावा माले और 11 निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
पिछले चुनाव की तरह इस बार भी यूथ वोटरों पर ही दारोमदार है. इसलिए हर दल के प्रत्याशी यूथ वोटरों को अपने पक्ष में करने की रणनीति के तहत चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जो इस चुनाव में अहम भूमिका निभायेंगे.
हर दल की अलग-अलग रणनीति :यूथ वोटरों को अपनी ओर करने के लिए हर दल अलग-अलग रणनीति पर काम कर रहा है. हर दल के नेता यूथ विंग के सहारे उन तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
भाजपा के लिए जहां भाजयुमो, अभाविप सहित अन्य अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ता और नेता लगे हैं. वहीं राजद के युवा राजद विंग और झामुमो के लिए पार्टी की यूथ विंग लगा है. भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल, राजद प्रत्याशी संजय यादव और झामुमो प्रत्याशी संजीव मरीक भी यूथ वोटरों के बीच जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version