भाजपा तोड़ेगी जीत का पिछला रिकाॅर्ड : बबन
लोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में […]
लोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा
कई गांवों के दौरा करने के बाद किया प्रेस वार्ता
सभी वर्ग एवं तबके का मिला रहा समर्थन
गोड्डा : विधानसभा उप चुनाव काे लेकर शनिवार को लोजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बाल कल्याण के चेयरमैन बबन गुप्ता गोड्डा पहुंचे. उन्होंने यहां स्थानीय होटल में पत्रकार वार्ता की. उन्होंने कहा कि गोड्डा के कार्यकर्ता कमर कस कर चुनाव प्रचार में लगे हैं. कई गांवों में जनसंपर्क किया. चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने दावा कि भाजपा को सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है. इसका कारण राज्य सरकार के विकास तथा दूर दृष्टि के साथ जनहित में लिये गये निर्णय हैं.
गोड्डा की जीत ऐतिहासिक होगी. पिछले चुनाव की जीत के रिकाॅर्ड भी टूट जायेंगे. गोड्डा का प्रत्याशी पढ़ा लिखा नौजवान है, जो लोगों के लिए बेहतर काम करेगा. उन्होंने कहा कि पांकी तथा गोड्डा में पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान भी प्रचार में आयेंगे. इस अवसर पर अर्जुन मंडल, संजीव मिश्रा, हेमंत मंडल, प्रभात रंजन, सोनत मरांडी, यासिन अंसारी, बसंत मंडल, गोपाल यादव, मुकेश यादव, बीरबल पासवान, गौतम मंडल आदि थे.
इन गांवों में किया जनसंपर्क
बबन गुप्ता ने जिले के अलावा कनवारा, परसा, हरिपुर, कसवा, हरलाल टोला, भेंडा आदि गांवों के वोटरों के साथ संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के पक्ष में वोट मांगा. उनके साथ जिलाध्यक्ष ठाकुर शिवेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासिचव राजकुमार राज, प्रदेश सचिव नीरज पासवान, दुमका जिलाध्यक्ष गिरधारी झा, जिला महासचिव हेमंत श्रीवास्तव, राजकुमार मंडल आदि थे.