डाॅ बीके भगत को मिली आइएमए जिलाध्यक्ष की कमान

आइएमए हॉल में हुई पदाधिकारियों की बैठक में नयी कमेटी बनी डाॅ प्रभा रानी बनी सचिव, तो डाॅ बन देवी झा व डाॅ नरेंद्र कुमार बने उपाध्यक्ष गोड्डा : आइएमए की नयी जिला कमेटी का गठन कर लिया गया है. इसको लेकर रविवार को आइएमए पदाधिकारियों आइएमए हॉल में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 6:09 AM

आइएमए हॉल में हुई पदाधिकारियों की बैठक में नयी कमेटी बनी

डाॅ प्रभा रानी बनी सचिव, तो डाॅ बन देवी झा व डाॅ नरेंद्र कुमार बने उपाध्यक्ष
गोड्डा : आइएमए की नयी जिला कमेटी का गठन कर लिया गया है. इसको लेकर रविवार को आइएमए पदाधिकारियों आइएमए हॉल में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से जिला कमेटी का गठन किया गया है. नये जिला कमेटी में डा बीके भगत को आइएमए का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सचिव डा प्रभा रानी प्रसाद बनी है.
वहीं उपाध्यक्ष की जवाबदेही डा बनदेवी झा व डा नरेंद्र कुमार को सौंपी गयी है. संयुक्त सचिव के पद पर डा उषा सिंह, राज्य प्रतिनिधि के रूप में डा डी के ठाकुर, अकादमिक विंग के सदस्य के रूप में डाॅ अशोक कुमार को निर्वाचित नयी कमेटी में सदस्यता प्रदान की गयी है .इसके अलावा डा एस के चौधरी, डा पीके राम, डा उमेश प्रसाद सिंह को भी कमेटी में जगह दी गयी है.
झासा के अध्यक्ष बने डा प्रवीण राम : वहीं इस अवसर पर जुटे चिकित्सकों ने सामूहिक निर्णय कर झासा के लिए भी चुनाव कराया. इसकी जिलाध्यक्ष की कमान सीएस डा प्रवीण कुमार राम को सौंपी गयी है. जुटे सदस्यों ने कहा कि संघ के कामकाज को ईमानदारी से किया जायेगा.
16 मई को प्राइवेट क्लिनिकों की रहेगी सामूहिक बंदी : राज्य आइएमए व झासा के निर्णय के आलोक में जिला आइएमए के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में चुनाव के मद्देनजर सरकारी अस्पतालों की बंदी नहीं की जायेगी. पूर्व में यह फैसला लिया गया था. अब 16 मई को जिले के चिकित्सक निजी क्लिनिकों को बंद रख कर अपना विरोध दर्ज करायेंगे. सिर्फ सरकारी अस्पतालों को खुला रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version