फिजिक्स क्लासेस के कई बच्चे सफल
गोड्डा : शहर के ख्रीस्तराजा मिशन स्कूल के सामने फिजिक्स क्लासेस कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले 20 छात्रों को आइसीएसइ बोर्ड की परीक्षा में सफलता मिली है. फिजिक्स क्लासेस के निदेशक ने बताया कि जिला टॉप टेन में जूही भारती 96.5 प्रतिशत, सौरभ शेखर 95.3 प्रतिशत व शुभम शांडिल्य 94.3 प्रतिशत लाये हैं. इसके अलावा […]
गोड्डा : शहर के ख्रीस्तराजा मिशन स्कूल के सामने फिजिक्स क्लासेस कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले 20 छात्रों को आइसीएसइ बोर्ड की परीक्षा में सफलता मिली है. फिजिक्स क्लासेस के निदेशक ने बताया कि जिला टॉप टेन में जूही भारती 96.5 प्रतिशत, सौरभ शेखर 95.3 प्रतिशत व शुभम शांडिल्य 94.3 प्रतिशत लाये हैं. इसके अलावा हर्ष राज 93.6 प्रतिशत, अभिषेक कुमार साह 92.8 प्रतिशत, मनीष कुमार रंजन 88.6 प्रतिशत लाया है.