आप की बैठक में किया गया संगठन विस्तार
गोड्डा : स्थानीय विद्यापति भवन में रविवार को आम आदमी पार्टी की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संताल परगना के पर्यवेक्षक अनित कुमार झा ने की. इस दौरान आप के संगठन का विस्तार किया गया. श्री झा ने कहा कि पूरे राज्य में आप के संगठन का विस्तार किया जाना है. संताल परगना […]
गोड्डा : स्थानीय विद्यापति भवन में रविवार को आम आदमी पार्टी की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संताल परगना के पर्यवेक्षक अनित कुमार झा ने की. इस दौरान आप के संगठन का विस्तार किया गया. श्री झा ने कहा कि पूरे राज्य में आप के संगठन का विस्तार किया जाना है. संताल परगना में उन्हें दायित्व सौंपा गया है. इसी कड़ी में गोड्डा जिला में संगठन का विस्तार कर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
आप के जिला कोर्डिनेटर हेमकांत ठाकुर व सचिव सह मीडिया प्रभारी का दायित्व रंजीत कुमार को सौंपा गया है. इसके अलावा संगठन में उपाध्यक्ष अनुराग, कोषाध्यक्ष अमित प्रियदर्शी, महिला मोरचा कोर्डिनेटर मीरा मरांडी, महिला उपाध्यक्ष सोनालिका हेंब्रम, महिला सचिव मीरू हांसदा, युवा मोरचा के कोर्डिनेटर संजीव दास, सचिव पुरेंद्र साह, एसटी मोरचा के कोर्डिनेटर हेमकांत मुर्मू, सचिव मानवेल टुडू, एससी मोरचाा के कोर्डिनेटर पवन मिर्धा, अल्पसंख्यक मोरचाा के कोर्डिनेटर मंसूर आलम, कार्तिक महतो, प्रदीप कुमार दास, आशीष कुमार, राहुल सिंह, फिरदोस आलम आदि को दायित्व सौंपा गया है.