कूप धंसने पर जतायी नाराजगी

केंद्रीय टीम ने किया विकास योजनाओं का निरीक्षणपथरगामा : जिले में चल रही विकास योजनाओं पर केंद्र की नजर है तथा दो दिनों से केंद्रीय टीम विकास योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण कर रही है. केंद्रीय टीम में शामिल आरके रॉय व एसआर त्रिपाठी सोमवार को पथरगामा प्रखंड के माछीटांड व चिलकारा गोविंद पंचायत पहुंचे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

केंद्रीय टीम ने किया विकास योजनाओं का निरीक्षण
पथरगामा : जिले में चल रही विकास योजनाओं पर केंद्र की नजर है तथा दो दिनों से केंद्रीय टीम विकास योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण कर रही है. केंद्रीय टीम में शामिल आरके रॉय व एसआर त्रिपाठी सोमवार को पथरगामा प्रखंड के माछीटांड व चिलकारा गोविंद पंचायत पहुंचे.

यहां उन्होंने मनरेगा, इंदिरा आवास व स्वयं सहायता समूहों की स्थिति का निरीक्षण किया. इस क्रम में टीम के सदस्यों ने मनरेगा के तहत बनाये गये सिंचाई कूपों के निर्माण पर पूरी तरह से असंतोष जाहिर किया. उन्होंने पंचायत में धंस चुके कूपों की स्थिति से अवगत होने के बाद रोजगार सेवकों को इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया.

टीम ने चिलकार गोविंद पंचायत के पंचायत भवन में विकास कार्य की समीक्षा की तथा मनरेगा कार्य में असंतोष जाहिर करते हुए सुधार का निर्देश दिया. श्री रॉय ने मनरेगा के मजदूरों से पूछताछ भी की.

पंचायत सेवकों से इंदिरा आवास को लेकर पूछताछ कर बेहतर तरीके से काम करने का निर्देश दिया. वहीं पंचायत भवन में स्वयं सेवी महिलाओं से कामों की जानकारी ली व बनाये गये उत्पाद पर प्रसन्नता जाहिर की. मौके पर बीडीओ देवराज गुप्ता, बीपीओ व मनरेगा से जुड़े कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version