मानिकपुर गांव में पेयजल की समस्या
400 की आबादी शुद्ध पानी भी मयस्सर नहीं... ठाकुरगंगटी : मानिकपुर पंचायत के मानिकपुर गांव में पेयजल की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाया है. गांव में 70 घर के तकरीबन 400 की आबादी को शुद्ध पानी भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया को खराब चापाकल को ठीक कराये […]
400 की आबादी शुद्ध पानी भी मयस्सर नहीं
ठाकुरगंगटी : मानिकपुर पंचायत के मानिकपुर गांव में पेयजल की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाया है. गांव में 70 घर के तकरीबन 400 की आबादी को शुद्ध पानी भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया को खराब चापाकल को ठीक कराये जाने के लिए कहा गया है पर इस ओर अब तक ध्यान नहीं दे रहे हैं.
ग्रामीण पानी के लिए एक किमी की दूरी तय कर पानी लाते हैं. ग्रामीण जयराम साह, जयप्रकाश साह, फकीर चंद्र साह आदि ने बताया कि साइकिल से पानी ढोकर ग्रामीणों को लाना पड़ता है. इससे आये दिन समस्या का सामना करना पड़ता है. बताया कि गरमी शुरू होने के पहले ही खराब चापाकल को दुरुस्त कराये जाने के लिए विभाग को भी अवगत कराया गया था.
पर इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. इस कारण गांव में भीषण पेयजल संकट गहरा गया है. यदि इस ओर सुधार नहीं होता है तो ग्रामीण प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.
