दलित वोटर मतदान से न रहें वंचित

विस उपचुनाव . सेक्टर दंडाधिकारियों को प्रशिक्षण में आब्जर्वर ने दिये कई निर्देश, कहा गोड्डा विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को मतदान को लेकर आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है. गोड्डा : गोड्डा विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 2:16 AM

विस उपचुनाव . सेक्टर दंडाधिकारियों को प्रशिक्षण में आब्जर्वर ने दिये कई निर्देश, कहा

गोड्डा विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को मतदान को लेकर आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है.

गोड्डा : गोड्डा विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर डीआरडीए सभागार में सोमवार को सेक्टर दंडाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें उन्हें दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में आॅब्जर्वर दुष्यंत बेहरा, उपायुक्त अरिवंद कुमार व एसपी संजीव कुमार थे. इस दौरान सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये गये.

आॅब्जर्वर श्री बेहरा ने कहा कि सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदधिकारी ध्यान रखें कि किसी भी सूरत में गरीब व कमजोर वर्ग के मतदाता मतदान से वंचित न हो. सेक्टर दंडाधिकारी पूर्व से आवंटित स्थानों पर जाकर बूथ का निरीक्षण करें. आसपास क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति की जानकारी लें. संबंधित बूथों के कमजोर वर्ग के मतदाताओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान करें, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराया जा सके.

इसके लिये सभी दंडाधिकारियों को बूथों पर दो से तीन बार जाकर रिपोर्ट लेना है. उनके साथ पुलिस पदाधिकारी भी रहेंगे. साथ ही माॅक पोल के पहले व बाद में भरने वाले फाॅरमेट की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. इसके अलावा पीठासीन पदाधिकारियों को चुनाव कार्य के दौरान मदद किये जाने पर बल दिया गया. इस अवसर पर एसी अनिल कुमार तिर्की, एसडीओ सौरव सिन्हा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version